प्रिय Guest, ज्योतिष चैनल में आपका स्वागत है।
 
विवाह का मांगलिक प्रसंग हो या परिवार में नन्हे मेहमान के आगमन की खुशी, भारतीय परिवारों में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ही सभी कार्य संपन्न होते हैं। वेबदुनिया अपने रजिस्टर्ड यूज़र्स के लिए पत्रिका मिलान और जन्मकुंडली बनाने की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध करवा रहा है। इसके लिए एक ही लॉगिन का उपयोग कर आप स्वयं अपनी व अपने भावी जीवन साथी की कुंडली का मिलान कर सकते हैं और साथ ही बना सकते हैं अपने नन्हे-मुन्नों, मित्र व परिजनों की जन्मकुंडली।

 
 
Login ID:
Password:
 
यह सेवा वर्तमान में केवल भारत के शहरों के लिए ही उपलब्ध है। अंतर्राष्ट्रीय शहरों के लिए यह शीघ्र ही प्रस्तुत की जाएगी।
 
टैरो, कार्डों की रहस्यमयी दुनिया और भविष्य आकलन की सर्वप्रिय विधा। इस शब्द की उत्पत्ति भी रहस्यमय है। टैरो सिर्फ शब्द नहीं, भविष्य और जीवन है। कुछ मानते हैं यह टैरोची शब्द से उत्पन्न हुआ, जो माइनर आर्काना के कार्डों से संबंधित था, तो कुछ इसकी उत्पत्ति टैरोटी से मानते हैं क्रास लाइन जो कि कार्डों के पीछे दिखती है। रहस्यमय संसार की रहस्यमय कहानी, लेकिन भविष्य की....
 
जीवन में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब समझ नहीं आता कि क्या करें और क्या न करें? इस भटकाव से उबरने के लिए श्रीराम शलाका प्रश्नावली के रूप में एक कीमती कुंजी हमें परंपरा से प्राप्त हुई है। इसकी उपयोग_विधि बेहद सुगम है। सबसे पहले भगवान श्रीरामचंद्रजी का श्रद्धापूर्वक ध्यान करें और उस प्रश्न के बारे में सोचें, जिसपर प्रभु का मार्गदर्शन पाने की इच्छा हो। फिर नीचे दी गई चौखट...